गुमला, दिसम्बर 9 -- भरनो। प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना भवन में मंगलवार को कृषि विभाग और आत्मा के सौजन्य से प्रखंड के टाना भगतो किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार आलम, प्रमुख पारसनाथ उरांव एवं बीटीएम शशि समा खलखो ने संयुक्त रूप से 30 टाना भगतो को 10-10 किलो चना बीज उपलब्ध कराया।अतिथियों ने किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए जागरूक भी किया। मौके पर कांग्रेस नेता मंजूर आलम, राजदेव सिंह, अमीन बक्स सहित किसान मित्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...