गुमला, मई 15 -- भरनो। भरनो प्रखंड में 21 पड़हा समिति के तत्वावधान में पारंपरिक जेठ जतरा के अवसर पर रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जतरा समिति के अध्यक्ष मुकेश उरांव, सचिव सुरेश उरांव, पंसस बिरसा उरांव, कपिल गोप, मनीष उरांव, रंजीत उरांव व पिंटू उरांव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में महुआ म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार केशो देवी,सूरज,प्रीतम, क्यूम और अनीता ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे दर्शक पूरी रात झूमते रहे। वहीं डांसर रीमा ठाकुर की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि पूर्वजों द्वारा शुरू की गई इस जेठ जतरा की परंपरा को आज भी जीवित रखा गया है। दो दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने में सुरजमनी उरांव, तेतर...