गुमला, जून 10 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो के ग्रामीण इलाके में रविवार की रात करीब 11.30 बजे एक जंगली हाथी ने फिर से जमकर तांडव मचाया। नहर डीपा स्थित छोटन दास के घर की बाउंड्री को लात मारकर तोड़ दिया,वहीं कुम्हरो गांव के बलिराम उरांव के केले के बागान को रौंदते हुए कई पौधों को नष्ट कर दिया और केले में लगे फल को खा गया। इसी क्रम में हाथी ने भगत टोली निवासी महादेव भगत के खेत में लगी मिर्च और प्रकाश उरांव की खीरे की खेती को भी नुकसान पहुंचाया। गांव के ललित उरांव के खलिहान में मिसाई के लिए रखे गरमा धान को भी चट कर गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह वही जंगली हाथी है जो पिछले डेढ़ महीने से अमलिया, भरनो, दूडिया और करंज पंचायत के क्षेत्रों में लगातार आतंक मचा रहा है। यह हाथी पटाखे की आवाज से नहीं डरता। उसकी सुनने की क्षमता प्रभावित बताई जा रही है। केवल मश...