गुमला, फरवरी 14 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात रायकेरा और समसेरा गांव में हाथी ने तांडव मचाते हुए तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। रायकेरा गांव में प्रमिला उरांव के मिट्टी के घर को हाथी ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके बाद हाथी ने समसेरा गांव में प्रवेश किया और उत्तरी भरनो पंचायत की मुखिया मंजू देवी के घर को निशाना बनाया। हाथी ने बाउंड्री दीवार और गेट तोड़ दिया और घर में रखे धान के भंडार को खाकर बर्तनों को कुचल डाला। इस दौरान मुखिया के ससुर नारायण गोप,देवर और ननद घर के अंदर दुबके रहे और पूरी रात दहशत में गुजारी। हाथी ने इसी गांव की विधवा महिला सधनी देवी के बंद पड़े पक्के मकान को भी तहस-नहस कर दिया। घर में रखे चावल खा लिए और बर्तन,कपड़े, ...