गुमला, दिसम्बर 29 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में जंगली हाथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथी किसानों और ग्रामीणों के घरों व खेतों को निशाना बना रहे हैं। करंज थाना क्षेत्र में पांच हाथियों का झुंड और भरनो थाना क्षेत्र में दो जंगली हाथी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रविवार की रात करंज थाना अंतर्गत तेतरबीरा गांव में पांच हाथियों के झुंड ने रूंजू उरांव के घर को तोड़ डाला। इसी दौरान हाथियों ने एक पेड़ की डाली तोड़ दी। जिससे बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद पूरा तेतरबीरा गांव अंधेरे में डूब गया। वहीं भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा बांधटोली में दो हाथियों ने किसान फिरोज अंसारी और हीरम उरांव की लगभग दो एकड़ भूमि में लगी सब्जी की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों न...