गुमला, मई 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। जंगल से भटक कर एक जंगली भालू के शनिवार की अहले कमलपुर गांव में दस्तक देने के साथ ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की नजर जब उस भालू पर पड़ी तो ग्रामीण एकजुट होकर उसे भरनो पड़कीटोली की ओर खदेड़ा। इसी क्रम में भालू धुचला उरांव के पतरा में जाकर छिप गया। पूरे दिन उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पतरा से निकालने का प्रयास किया तो भालू उग्र होकर उनकी तरफ दौड़ने लगता। इधर, भालू के गांव में दाखिल होने की खबर मिलने पर बसिया बीट के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पटाखा फोड़कर भालू को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घंटो मशक्कत के उपरांत भालू को पतरा से निकालकर मारासिल्ली जंगल की ओर खदेड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...