गुमला, फरवरी 26 -- भरनो। ब्लॉक चौक स्थित स्टेट बैंक के पास संतोष गुप्ता उर्फ चरकु की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने पेट्रोल-डीजल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। मंगलवार रात हुई इस घटना में चोरों ने 25 लीटर पेट्रोल,10 लीटर डीजल,बिस्किट, चॉकलेट और केक चुरा लिया।बुधवार सुबह दुकान पहुंचने पर संतोष को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।रात में पुलिस गश्त के बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...