गुमला, नवम्बर 24 -- भरनो, प्रतिनिधि। जिले के भरनो प्रखंड के मोरगांव और महुआटोली के बीच पतरा के पास पिछले चार दिनों से 18 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। झुंड में बड़े हाथियों के साथ उनके बच्चे भी शामिल हैं। जिसके कारण यह झुंड लगातार यहीं ठहरा हुआ है और आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के बच्चों की मौजूदगी के कारण झुंड को भगाने में वन कर्मियों द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथियों का यह झुंड समय-समय पर पतरा स्थित जंगल से निकल कर आस पास के खेतों में पहुंच जाता है। किसानो के धान सहित अन्य फसलों को हाथी या तो खा रहे हैं या रौंदकर व्यापक नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई किसानों की पूरे सीजन की मेहनत इन जंगली हाथियों के कारण नष्ट हो गई है। जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है। वन...