गुमला, सितम्बर 22 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को चार अलग-अलग स्थानों पर विधिवत कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। इसके अलावा दुम्बो और डोम्बा में भी पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ की गई। आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच झंडा स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा कराई।मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक में शक्ति क्लब के पूजा पंडाल में आचार्य गौतम मिश्रा, स्कूल चौक स्थित शिवपुरी पूजा समिति में आचार्य सुदर्शन मिश्रा, बाजार टांड़ विष्णु मंदिर में आचार्य अवधेश मिश्रा और हरिजन मोहल्ला दुर्गा मंदिर में आचार्य ऋषिकेश मिश्रा पूजा-अर्चना करा रहे हैं।नवरात्र को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिजन मोहल्ला दुर्गा मंदिर में झारखंड सरकार के चीफ सेक्रेटरी के ओडीएस राजेश बरवार, टंडवा के एएसपी प...