गुमला, जुलाई 19 -- भरनो। हॉस्पिटल चौक के समीप एनएच-43 किनारे स्थित रमेश गुप्ता की पान गुमटी को गुरुवार रात अचोरों ने निशाना बनाया। चोर गुमटी का ताला तोड़कर करीब 25-30 हजार रुपये के सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई जब रमेश दुकान खोलने पहुंचे।रमेश की गुमटी में यह चौथी चोरी है। भरनो में बीते दिनों 10-12 घरों और दुकानों में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोग और दुकानदार डरे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...