गुमला, मई 24 -- भरनो। भरनो मिशन चौक स्थित प्रसिद्ध गन्दूर होटल के संचालक और गाढ़ाटोली निवासी 55 वर्षीय गन्दूर उरांव की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जानकारी के अनुसार होटल टूट जाने के बाद वह ठेला पर होटल चलाने लगे थे और अपने दामाद के घर में रहते थे। वे पिछले एक सप्ताह से लापता थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को कमरे से बदबू आने पर दामाद ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गन्दूर उरांव मृत अवस्था में बेड के नीचे पड़े मिले।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परिजनों की मदद से प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया। शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्दूर अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में गिरने से उनक...