गुमला, दिसम्बर 4 -- भरनो। प्रखंड के आताकोरा पंचायत अंतर्गत ठुठाटोली गांव में गुरुवार शाम करीब चार बजे खलिहान में अचानक आग लग गई। जिसमें किसान बुद्धेश्वर उरांव का लगभग 50 क्विंटल धान जलकर राख हो गया। किसान धान की कटाई कर खलिहान में जमा कर चुका था और मिसाई की तैयारी में था, तभी आग की लपटों ने पूरे फसल को चपेट में ले लिया।स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा धान जल चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि आग किसी शरारती तत्वों द्वारा लगाए जाने की आशंका है, जिससे किसान की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई।सूचना पर मुखिया पति बुधराम उरांव मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान को हर संभव मदद का भरोसा दिया। गांव में घटना के बाद मायूसी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...