गुमला, दिसम्बर 9 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार में मंगलवार को कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण का आयोजन एकजुट संस्था द्वारा किया गया, जिसमें पूनम देवी और प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।पहले दिन के प्रशिक्षण में सेविकाओं को बच्चों के आहार में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और पोषण संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी का उपयोग सेविकाएं गांवों में कुपोषण दूर करने में करेंगी।कार्यक्रम में सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, एलएस उर्मिला जयसवाल, हुस्नारा, सुमन देवी, एलिस टोप्पो, रीना देवी, कमला देवी, ममता बरवार, बिरसमुन्नी कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी ह...