गुमला, जून 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को केंद्रीय सदस्य मधुवा कच्छप के नेतृत्व में ब्लॉक व अंचल कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे पहले कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभा ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 15 दिन के भीतर मुआवजा देने,सभी रैयतों का खतियान कैंप लगाकर ऑनलाइन करने, जंगली हाथियों से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने,15 जून तक बीज वितरण, खाली पड़े पंचायतों में उपचुनाव कराने, छूटे नामों को राशन कार्ड में जोड़ने, धार्मिक-सांस्कृतिक भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक,बैंकों में केवाईसी सुविधा में तेजी, मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने और सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने की मांग रखी।...