गुमला, फरवरी 23 -- भरनो। ब्लॉक परिसर स्थित कृषि कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत स्तरीय फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत तीन दिनी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें किसानों को फसल प्रबंधन,खरपतवार,कीट-पतंगों से बचाव,फसलों की बीमारियों और उनके उपचार की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी और बीज उपचार के महत्व पर भी चर्चा की गई। जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान लाभान्वित हुए और नई तकनीकों की जानकारी हासिल की। बतौर प्रशिक्षक राजू कुमार, बीटीएम शशि शमा खलखो और एटीएम रोहित कुजूर ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मौके पर किसान मित्र, जनसेवक और पंचायत के कई किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...