गुमला, अक्टूबर 13 -- भरनो। आईएफएफडीसी बिक्री केंद्र भरनो में किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें इफको के राज्य विपणन प्रबंधक ने किसानों को आलू और मटर की बुआई में नैनो डीएपी के उपयोग के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीज या कन्द को पांच मिली नैनो डीएपी से शोधित कर आधा घंटे छाया में सुखाने के बाद बोने से जड़ों का विकास तेज होता है और पोषक तत्वों का अधिकतम अवशोषण होता है। जिससे फसल की बढ़ोतरी और विकास बेहतर होता है। इस प्रशिक्षण में उर्वरक विक्रेता विष्णु केशरी के साथ लमकाना,दुम्बो, भरनो, कैरो, गढ़ाटोली, कुसुम्बाहा, सिंगारसराई और बांसटोली के मटर व आलू उत्पादक किसानों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...