गुमला, जुलाई 27 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। जब भी मौका मिले हर नागरिक को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के 257 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। जिनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। भरनो प्रखंड के नवाटोली गांव के वीर सपूत विश्राम मुंडा भी इस युद्ध में शहीद हुए थे। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शहीद के परिजनों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान शहीद विश्राम मुंडा की बहू संजू मुंडा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित ...