गुमला, जुलाई 14 -- भरनो। भरनो के खरवागढ़ा स्थित युवराज नगर के सभागार में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव ने की। बैठक में जिले के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं की अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के कांग्रेसी पूरे समर्पण के साथ पार्टी के निर्देशों का अनुपालना करते सामाजिक दायित्व का निर्वहृन करते है,बावजूद इसके उन्हें उपेक्षित होना पड़ता है। पिछले दिनों सांसद प्रतिनिधि की टीम द्वारा भवन में मिनी नहर निर्माण का निरीक्षण किया गया,जिसकी सूचना प्रखंड कमेटी को नहीं दी गयी। सांसद मद से प्रखंड के कई गांवो में चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी भी प्रखंड कमेटी को नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेसियों की कार्यशैली से प्रखंड के का...