गुमला, सितम्बर 2 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो प्लस टू हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को 21 पड़हा समिति के तत्वावधान में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड के सभी पंचायतों के पहान पुजार,ग्राम प्रधान, हजारों सरना धर्मावलंबी और 200 खोड़हा दल बारिश की परवाह किए बिना बाजे-गाजे के साथ पहुंचे और पारंपरिक गीत-नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अभिषेक लकड़ा समेत अन्य अतिथियों ने डेग-झंझरा का वितरण किया। अभिषेक लकड़ा ने कहा कि करमा पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है। जिसे संजोकर रखना जरूरी है। यह पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा की याद दिलाता है और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश देता है। मौके पर सभी अतिथियों ने करम गीत व मांदर की थाप पर सामूहिक नृत्य भी किया। कार्यक्रम में प...