गुमला, अगस्त 5 -- भरनो, प्रतिनिधि। गुमला जिले की भरनो पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने भरनो के जुरा गांव के समीप गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से कुल 685 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कंटेनर हरियाणा राज्य से रजिस्टर्ड था।एसपी हारिश बिन जमां को अवैध शराब कारोबारियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी ने सिसई व भरनो थाना को अलर्ट पर रखते हुए पूरे अभियान की जिम्मेदारी एसडीपीओ सुरेश यादव को सौंपी। एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह और भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के साथ पुलिस बल ने भरनो थाना चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर (नंबर एसआर 61ई...