गुमला, जून 3 -- भरनो, प्रतिनिधि। एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम मिशन चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बेड़ो थाना क्षेत्र के केनाभिठा गांव निवासी 20 वर्षीय दशरथ उरांव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर मटरगस्ती कर रहे थे। इसी दौरान मिशन चौक के पास चालक ने अचानक बाइक को दाहिनी ओर मोड़ दिया। जिससे पीछे से तेज गति में आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी युवक सड़क पर गिर पड़े, लेकिन उनमें से दशरथ उरांव को गंभीर चोट आईं। घटना की सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा ...