गुमला, दिसम्बर 6 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों और बीएलओ के साथ एसआईआर पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। बीडीओ ने बताया कि झारखंड में एसआईआर का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है,लेकिन बीएलओ को इसकी तैयारी में सक्रिय किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे 2003 के वोटर लिस्ट से 2024 की वर्तमान मतदाता सूची का मिलान कर ऑनलाइन मैपिंग करें।उन्होंने कहा कि बीएलओ बूथों पर मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं। एसआईआर शुरू होने पर बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित करेंगे, जिसे भरकर वापस जमा करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। बीडीओ ने राजनीतिक दलों को एसआईआर प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि सभी संबंधित जानक...