गुमला, दिसम्बर 14 -- भरनो प्रतिनिधि जिले के भरनो थाना क्षेत्र में एनएच-43 पर पलमाडीपा हाथी पुल के समीप शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे एक बालू लदे हाईवा और कोयला लदे ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आपस में फंस गए और हाईवा चालक व ट्रक का खलासी कुछ देर तक वाहन में ही दबे रहे। ट्रक चालक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों वाहनों के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल भरनो अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान हाईवा चालक हसन अंसारी (40 वर्ष) निवासी डोरंडा पीपर टोली, नरकोपी की मौत हो गई। घायल ट्रक चालक मोहन यादव (32 वर्ष) निवासी बेगूसर...