गुमला, दिसम्बर 24 -- भरनो। भरनो प्रखंड मुख्यालय के स्कूल चौक के समीप एनएच-43 पर ऑटो चालकों की मनमानी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैसेंजर के इंतजार में ऑटो चालक घंटों हाइवे पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जबकि सर्विस रोड की व्यवस्था होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर से वाहन तेज रफ्तार में उतरते हैं और स्कूल चौक से ब्लॉक चौक जाने के लिए इसी मार्ग से आम लोगों को गुजरना पड़ता है। इसी रास्ते से सैकड़ों स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं। ऐसे में हाइवे पर ऑटो की लंबी कतारें खड़ी रहने से सड़क आगे से दिखाई नहीं देती और जगह कम होने के कारण आमने-सामने की टक्कर की आशंका बनी रहती है।लोगों ने बताया कि कई बार ऑटो चालकों को समझाया गया, लेकिन वे बात मानने को तैयार नहीं हैं। यदि समय रहते ...