गुमला, मार्च 7 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र में एनएच 23 बोडो मोड़ के समीप बाईक और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में बाईक सवार लापुंग के नेहालू गांव निवासी शुकरा उरांव 35 वर्ष और स्कूटी सवार ओरमांझी निवासी राहुल महतो 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों काफी देर तक सड़क पर गिर कर तड़पते रहे । फिर स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है,परन्तु समाचार लिखे जाने तक दोनों के परिजनों को अबतक सूचना दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है । इसलिए दोनों भरनो अस्पताल में ही पड़े हैं । इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाईक और स्कूटी को जप्त कर लिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...