गुमला, दिसम्बर 24 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जनसुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। जनसुनवाई के दौरान कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित मामले शामिल थे। जनसुनवाई के क्रम में बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दिव्यांग व्यक्ति का पेंशन आवेदन ऑन द स्पॉट स्वीकृत किया और संबंधित लाभार्थी को पीपीओ प्रदान किया। साथ ही बीडीओ ने उक्त दिव्यांग को ट्राय मोटर साइकिल योजना के तहत आवेदन करने की सलाह भी दी। शिविर को सफल बनाने में पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ सहदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार सहित अन्य कर्मियों की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...