गुमला, नवम्बर 8 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। डीसी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया। उन्होंने जमीन विवाद से संबंधित कुछ मामलों में एसडीओ को धारा 163 लगाने का निर्देश दिया,ताकि लम्बित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने पूर्व में ऑनलाइन रसीद काटने के लिए आवेदन देने वाले 14 रैयतों को अंचल कार्यालय के माध्यम से रसीद काटकर शुद्धिपत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने सावित्री बाई फुले योजना के तहत कक्षा आठवीं की 10वीं छात्राओं को प्...