गुमला, अक्टूबर 9 -- भरनो प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को भरनो में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस भरनो खंड के तत्वावधान में सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शम्मी, गुमला संघ चालक साहु प्रकाश, जिला प्रचारक अजीत और भरनो के अनिल गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई, जिसके बाद स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में विद्यालय परिसर से पथ संचलन के लिए निकले। यह संचलन बस्ती, बाजार टांड़ और ब्लॉक चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ।पथ संचलन के बाद सभागार में शस्त्र पूजन एवं मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग प्रचारक ने अपने संबोधन में संघ के उद्देश्य, का...