गुमला, अगस्त 1 -- भरनो। प्रखंड परिसर में गुरुवार को जिला आयुष समिति द्वारा प्रखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष विभाग की डॉ. नाजिया परवीन और डॉ. संदीप कुमार ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।डॉ. नाजिया परवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर विशेष रूप से जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द एवं मांसपेशियों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए लगाया गया था। उन्होंने कहा कि आयुष पद्धति और होम्योपैथिक इलाज से ऐसे मरीजों को राहत दी जाती है। शिविर में दर्जनों मरीजों ने जांच करवाई और दवाएं लीं। साथ ही जोड़ों के मरीजों को योगाभ्यास भी कराया गया। जिससे उन्हें जल्द लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...