गुमला, नवम्बर 13 -- भरनो। प्रखंड परिसर में जिला आयुष समिति के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष होम्योपैथिक विभाग की डॉ. नाजिया परवीन और डॉ. संदीप कुमार ने मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ दीं। डॉ. नाजिया परवीन ने बताया कि यह शिविर मुख्य रूप से जोड़ों, घुटनों और मांसपेशियों के दर्द से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु लगाया गया। उन्होंने कहा कि आयुष पद्धति से ऐसे मरीजों को बेहतर लाभ मिलता है। शिविर में लगभग 90 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाएं दी गईं। साथ ही, जोड़ो के दर्द से पीड़ित मरीजों को योगाभ्यास भी कराया गया ताकि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...