गुमला, जून 6 -- भरनो, प्रतिनिधि । थाना परिसर में गुरुवार को सात जून को मनाए जाने वाले बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पारस नाथ उरांव ने की। बैठक में सभी लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न गांवों में बकरीद के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। पदाधिकारियों ने पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की हिदायत दी। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीओ अविनाश कुजर, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, एसआई मंटू चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...