गुमला, अगस्त 1 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में नवचयनित आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव और सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा ने चयनित सेविकाओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। मई माह में बाल विकास परियोजना द्वारा डोंबा पंचायत के रावनाटोली, बंगरु, मलगो और जंगलीटोली में ग्रामसभा के माध्यम से रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही सेविकाओं-सहायिकाओं को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...