गुमला, अक्टूबर 10 -- भरनो। प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार में गुरुवार को एफआरएस में कमजोर प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। ट्रेनर गौतम दत्ता ने सेविकाओं को केंद्र खोलने के उपरांत जीपीएस फोटोग्राफी, चेहरा प्रमाणिकरण, तीन से छह वर्ष के बच्चों का आधार आईडी और आभा आईडी से संबंधित जानकारी दी। मौके पर सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, सुपरवाइजर उर्मिला कुमारी, सुमन कुमारी, हुश्नआरा सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...