गुमला, मई 7 -- भरनो। भरनो प्रखंड के कुसुमबहा गांव से मारासिली जाने वाली सड़क पर सोमवार की रात वन विभाग की गश्ती टीम ने ट्रैक्टर पर लोड अवैध लकड़ी जब्त किया है। जब्त किये किये साल बोटा का कीमत लगभग 50 हजार रुपये होगा। यह कार्रवाई वनपाल राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। गश्ती टीम को देख कर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। वनपाल ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर को सिसई नर्सरी परिसर में रखा गया है। ट्रैक्टर व चालक के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है। गश्ती टीम में वनरक्षी अकील अहमद,किरण डुंगडुंग और सतीश कुमार भगत सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...