गुमला, मई 31 -- भरनो प्रतिनिधि एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम जुरा खटवाटोली मोड़ के पास एक अनियंत्रित स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा गुरुगांव निवासी एतवा उरांव (30), उसका पुत्र रूपेश उरांव (12) और अजीत लकड़ा (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी की रफ्तार तेज थी। जिससे चालक संतुलन नहीं बना सका और सीधा डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और काफी देर तक मौके पर तड़पते रहे।स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को तत्काल भरनो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एतवा उरांव गांव में राजमिस्त्री का काम करता है और अजीत लक...