गुमला, अगस्त 20 -- भरनो। प्रखंड के वनटोली गांव स्थित खेल मैदान में नेहरू युवा क्लब वनटोली के तत्वावधान में अंतर ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी विक्रम सिंह एवं कमिटी के अध्यक्ष हरिराम उरांव सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर विक्रम सिंह ने कहा कि वनटोली जैसे ग्रामीण क्षेत्र में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है। खेल के माध्यम से युवाओं की छिपी प्रतिभा निखरती है और वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।उद्घाटन मैच हॉकी क्लब पाण्डेपारा और हॉकी क्लब जामगाई के बीच खेला गया, जिसमें जामगाई की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष हरिराम उरांव, अंशु उरांव, विनोद गोप, मेझरस खाखा, पिंटू सिंह, लालचंद महतो, दिलीप गोप, मुन्ना गो...