गुमला, नवम्बर 8 -- भरनो। भरनो प्रखंड कार्यालय के सभागार में आठ नवंबर को अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के साथ एसी, एसडीओ और एलआरडीसी भी उपस्थित रहेंगे। अंचल दिवस में मुख्य रूप से जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई और समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सीओ अविनाश कुजूर ने अपने कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में जमीन संबंधी लंबित मामलों की समीक्षा की गई और पिछले अंचल दिवस में आए मामलों को दुरुस्त कराया गया। सीओ ने बताया कि शनिवार के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने कहा कि अंचल दिवस का उद्देश्य लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे में जिन लोगों के पास जमीन संबंधी विवाद या अटके हुए कार्य हैं, वे मौके पर पहुंचकर अपनी समस्या रख सकते हैं। बैठक मे...