गुमला, अक्टूबर 4 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने की। संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, एसी शशिद्र बड़ाइक, एलआरडीसी राजीव कुमार, एसडीओ राजीव नीरज, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर और प्रमुख पारसनाथ उरांव ने किया। अंचल दिवस में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें अधिकांश मामले रैयती जमीन से संबंधित थे। उपायुक्त और जिला प्रशासन की टीम ने बारी-बारी से सभी पक्षों की बातें सुनीं और कई विवादित मामलों के समाधान का आश्वासन दिया। कुछ मामलों में सक्षम न्यायालय जाने की सलाह भी दी गई। अंचल दिवस में कुल 46 मामले प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को...