गुमला, अगस्त 20 -- भरनो। ब्लॉक चौक स्थित एनएच-43 पर अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। ओवरफ्लाई के समीप जहां-तहां ऑटो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से ऑटो खड़ा कर देने से अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पहले से ही सड़क निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक चौक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही ब्लॉक जाने वाली सड़क के दोनों ओर दुकानों के लग जाने से स्थिति और खराब हो गई है। इस बीच ऑटो चालकों द्वारा बीच सड़क पर ऑटो रोककर यात्रियों को चढ़ाने और उतारने से जाम की समस्या और बढ़ जाती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इन हालातों को देखकर भी प्रशासन मौन बना हुआ है। यदि स्थिति पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है, जबकि समय रहते व्यवस्था सुध...