गुमला, मई 6 -- भरनो। भरनो के ब्लॉक चौक पर ब्लॉक की बाउंड्री से सटाकर दर्जनों अस्थायी दुकानों के लगने से आवागमन में लगातार परेशानी हो रही है। इस कारणवश आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मामले को लेकर हिंदुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद सीओ ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर दुकानें हटाने या आगे खिसकाने का निर्देश दिया था, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अतिक्रमणकारी दुकानदार बेखौफ होकर रास्ता घेर कर व्यवसाय कर रहे हैं। इससे न सिर्फ पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है, बल्कि वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...