गुमला, दिसम्बर 17 -- भरनो, प्रतिनिधि। बोर्ड एग्जाम विजय अभियान के तहत बुधवार को भरनो बीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत छात्राओं से सीधे संवाद किया। विशेष रूप से मैट्रिक और इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा दस की छात्राओं को परीक्षा की तैयारी और सफलता से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए।बीडीओ ने विभिन्न विद्यालयों के उदाहरण देते हुए छात्रों की सफलता के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हैं और अनुशासन, मेहनत व लगन से ही परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को अभी से पूरी तैयारी में जुटने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश और इतिहास विषय भी पढ़ाया।निरीक्षण के दौरान वार्डन दिव्या टोप्पो ने विद्यालय के जर्जर भवन और...