गुमला, अगस्त 3 -- भरनो। प्रखंड मुख्यालय स्थित 2 हाई स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख पारसनाथ उरांव, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर साही, सहायक थाना प्रभारी मंटू चौधरी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। विद्यालय की प्रचार्या वरदानी टोप्पो ने बताया कि स्कूल में 1300 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और विद्यालय की व्यवस्था में अभिभावकों की भूमिका अहम है। अतिथियों ने बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। जहांगीर आलम ने बच्चों को स्कूल में मोबाइल और बाइक लाने से रोकने की बात कही। वहीं प्रमुख पारसनाथ उरांव ने विद्यालय की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति का सुझाव दिया। हरिशंकर साही ने खाली समय में छात्रों को लाइब्रेरी का उपयोग करने की सला...