गुमला, सितम्बर 27 -- भरनो। प्रखंड के महादेव चैगरी गांव में शुक्रवार की शाम बारिश के दौरान हुए वज्रपात में किसान विश्वकर्मा उरांव की दो भैंसों की मौत हो गई। किसान ने बताया कि दोनों भैंसें घर के पास ही घास चरने के लिए छोड़ी थीं, तभी अचानक आई बारिश और वज्रपात ने उन्हें चपेट में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही आताकोरा पंचायत के पूर्व मुखिया बुधराम उरांव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए किसान को आश्वासन दिया कि अंचल प्रशासन आपदा प्रबंधन मद के तहत उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...