गुमला, जुलाई 21 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार तीन दिनों से बारिश थमने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश रुकते ही खेतों में धान रोपनी का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। पहले लगातार बारिश के कारण किसान परेशान थे और खेतों में लगाए गए कई बिचड़े पानी में बह गए थे। अब मौसम के अनुकूल होने से किसानों का उत्साह बढ़ा है। किसान रोपना उरांव, करमचंद उरांव, बिरसा उरांव, झिबु उरांव समेत अन्य किसानों ने बताया कि उन्होंने दोबारा बिचड़ा तैयार किया है, जो अब रोपनी के लिए पूरी तरह तैयार है। किसान पूरी ताकत से खेतों में जुटे हुए हैं। किसानों ने उम्मीद जताई कि यदि मौसम इसी तरह मेहरबान रहा तो धान के साथ-साथ कंदा, मड़ुवा और मक्का की खेती भी समय पर की जा सकेगी।कृषि पदाधिकारी रामकिसुन ओहदार ने जानकारी दी कि अब तक प्रखंड में लगभग 22 प्रतिशत ...