गुमला, नवम्बर 20 -- भरनो। एनएच-43 स्थित नावाटोली के पास गुरुवार शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मासूटोली निवासी 29 वर्षीय सुको उरांव अपने भांजे प्रभु उरांव के साथ बाइक से भरनो से मासूटोली लौट रही थीं। इसी दौरान गुमला से रांची जा रहे एक बुलेट सवार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही सुको उरांव सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें भरनो अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...