गुमला, मई 15 -- भरनो प्रतिनिधि । पेयजल की समस्या को लेकर हिंदुस्तान द्वारा प्रमुखता से पेय जल संकट पर खबर छपी थी। जिसके बाद ग्रामीण इलाके में युद्ध स्तर पर खराब चापाकलों और जलमीनारों की मरम्मत शुरु कर दी गई। विभाग के जेई रितेश कुमार ने बतलाया कि अब तक 46 खराब चापाकलों और 20 खराब जलमीनारों की मरम्मत कर पेयजल सुचारू कर दिया गया है। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए उत्पन्न पेय जल संकट से उबरने के लिये उपायुक्त द्वारा प्रत्येक प्रखंड में कंट्रोल रूम कर गठन कर पेय जल संकट से संबंधित समस्या को लेकर कंट्रोल रूम के सदस्यों के माध्यम से संबंधित गांव से फोन पर सूचना पाकर कंट्रोल रूम द्वारा खराब पड़े चापाकल और जलमीनारों का मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया,ताकि किसी भी गांव में पेयजल की समस्या न हो। इधर हिंदुस्तान 11 मई को भरनो प्रखंड में पेयजल समस्या को...