गुमला, सितम्बर 9 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम भरनो की मरम्मती का कार्य नियमों की अनदेखी के बीच चल रहा है। जिला आपूर्ति विभाग के तहत हो रहे इस काम में फर्श का प्लास्टर, दीवारों का रंग-रोगन, शौचालय और बिजली वायरिंग की मरम्मती शामिल है। लेकिन फर्श का प्लास्टर मात्र 15 दिन में ही टूटने लगा है।ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब अभी से फर्श उजड़ रहा है, तो अनाज का सुरक्षित भंडारण कैसे होगा। सहायक गोदाम प्रबंधक राजकिशोर राम ने बताया कि संवेदक को कई बार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा गया, लेकिन सुधार नहीं हुआ और इसकी सूचना डीएसओ को दी जा चुकी है। वहीं संवेदक ने फोन पर कहा कि "टेक्निकल फॉल्ट हुआ है, जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...