गुमला, मार्च 5 -- भरनो प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के सुपा गांव में एक बार फिर 12 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तीन महीने पहले ही 22 हाथियों का झुंड सुपा और महुआ टोली गांव के पास देखा गया था। जो अब दो भागों में बंट गया है। इनमें से 12 हाथियों का झुंड मंगलवार सुबह लोहरदगा क्षेत्र से होते हुए सुपा और महुआ टोली के पास के झाड़ियों में डेरा डाल चुका है। झुंड में तीन हाथी के बच्चे भी शामिल हैं। हाथियों का झुंड गांव से करीब एक किमी दूर स्थित बांध के पास झाड़ियों में ठहरा हुआ है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गुमला के प्रभारी वनपाल राकेश मिश्रा क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ गांव पहुंचे और कैंप स्थापित कर निगरानी शुरू कर दी। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की ...