गुमला, नवम्बर 23 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुपा महुआटोली पतरा इलाके में पिछले तीन दिनों से 18 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। झुंड में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जिन्हें हाथियों ने चारों ओर घेरकर सुरक्षित स्थान पर रखा है। शनिवार की रात हाथियों द्वारा किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली,लेकिन उनकी मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाथियों का झुंड एक ही स्थान पर रुका है,और जब भी ग्रामीणों की भीड़ करीब जाने की कोशिश करती है, हाथी उग्र हो जाते हैं।हाथियों के हमले से बचाव और भीड़ का नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है। इसके बाद वन विभाग और भरनो पुलिस की संयुक्त टीम लगातार इलाके में निगरानी कर रही है। पदाधिकारियों की सतर्कता के कारण ग्रामीण अब हाथियों के करीब जाने से परहेज कर रहे ह...