गुमला, जुलाई 13 -- भरनो प्रतिनिधि भरनो प्रखंड के वनटोली गांव स्थित परिसर में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत,आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, डीएफओ बेलाल अहमद अनवर, प्रशिक्षु आईएफएस आदर्श शरण,रेंजर जॉन रोबोट तिर्की सहित राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने भाग लिया।महोत्सव के दौरान दौ सौ से अधिक फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम रावत के जीवन परिचय और शांति संदेश से हुई। जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने से जल और जमीन दोनों की सुरक्षा संभव है। डॉ. देवशरण भगत सहित अन्य अतिथियों ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने वि...